
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगी LCD डिस्प्ले
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपना किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी लाइनअप में यह एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा, जिसकी बुकिंग जल्द शुरू होगी।
नए स्कूटर में एक बड़ी रंगीन LCD डिस्प्ले मिलेगी, लेकिन यह टचस्क्रीन यूनिट नहीं होगी।
उम्मीद की जा रही है कि इसे स्विचगियर या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा। डिस्प्ले में ODO रीडिंग, बैटरी रेंज, राइडिंग मोड, स्पीड, नेविगेशन जैसी कई सूचनाएं प्रदर्शित होंगी।
खासियत
सिंगल चार्ज में देगा 115 किलोमीटर की रेंज
एथर 450S का डिजाइन मौजूदा एथर 450X के समान ही रखा गया है। कीमत कम करने के लिए कंपनी ने इसके फीचर्स में कटौती की है।
इसे 3kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम और सब्सिडी को छोड़कर) होगी।