
एथर के 450S, 450X और 450 एपेक्स स्कूटर की बढ़ेगी कीमत, जानिए कितना होगा इजाफा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने 450S, 450X और 450 एपेक्स मॉडल की कीमत में वृद्धि करने जा रही है।
बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी। डीलर सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह मूल्य वृद्धि रिज्टा पर बढ़ोतरी के अनुरूप होगी।
पिछले दिनों पता चला था कि कंपनी अपने पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में नए साल से 4,000 से 6,000 रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है।
एथर 450 रेंज
एथर 450 रेंज में शामिल हैं ये मॉडल
एथर 450 मॉडल लाइनअप 450X से शुरू होती है, जिसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें एक वेरिएंट 2.9kWh बैटरी से लैस है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 3.7kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है।
इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः 1.41 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये है।
450S स्कूटर एथर 450X से किफायती विकल्प है, जिसमें टचस्क्रीन TFT की जगह LCD मिलती है और वॉर्प मोड नहीं मिलता है। इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये है।
450 एपेक्स
लाइनअप में सबसे महंगा है 450 एपेक्स
इस साल जनवरी में कंपनी ने ट्रांसपेरेंट रियर पैनल के साथ एथर 450 एपेक्स को उतारा था। इसमें 450X मॉडल के समान 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
एपेक्स मात्र 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 157 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत दूसरे मॉडल्स से ज्यादा 1.94 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।