
एस्टन मार्टिन के वैश्विक मॉडल भारत में भी होंगे लॉन्च, खोलेगी नया शोरूम
क्या है खबर?
ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन अपनी आगामी सुपर लग्जरी कार वैश्विक स्तर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसी योजना के तहत कंपनी ने पिछले दिनों 2025 वैंटेज को भारत में लॉन्च किया था, जिसे वैश्विक स्तर पर फरवरी में पेश किया गया था।
कंपनी भारत में वेंटेज से लेकर SUV DBX तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 3.99 करोड़ रुपये से लेकर 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बयान
2 सितंबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाला मॉडल जल्द आएगा
एस्टन मार्टिन नई दिल्ली के उपाध्यक्ष (परिचालन) आनंद ने PTI-भाषा को बताया, "भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आशाजनक बाजार है और इसलिए आप देखेंगे कि वे (एस्टन मार्टिन) वैश्विक स्तर पर उपलब्ध सभी मॉडल भारत में भी लॉन्च कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "अगले हफ्ते 2 सितंबर को हम अपना V12 इंजन से लैस फ्लैगशिप मॉडल (वैश्विक स्तर पर) लॉन्च कर रहे हैं। यह कार भी तुरंत भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होगी।"
नेटवर्क विस्तार
कंपनी बिक्री नेटवर्क का करेगी विस्तार
एस्टन मार्टिन का भारत में एकमात्र शोरूम नई दिल्ली में है। अब कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क में विस्तार की तैयारी कर रही है।
देश में सुपर लग्जरी कार बाजार दक्षिण इलाके में बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए वह बेंगलुरु में नया डीलरशिप खोलने की तैयारी कर रही है।
इसको लेकर आनंद ने कहा, "वर्तमान में हमारे पास दिल्ली में एक शोरूम है और हम अगले साल के अंत में बेंगलुरु में एक और शोरूम खोल रहे हैं।"