
एस्टन मार्टिन की वल्लाह को भारत में लॉन्च करने की योजना, कंपनी अधिकारी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
ब्रिटिश कार निर्माता एस्टन मार्टिन भारत में अपनी प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार वल्लाह को लाने की योजना बना रही है। इस गाड़ी के लिए कंपनी को पूछताछ मिल रही है।
इसी को देखते हुए वह इसे सीमित संख्या में यहां ला सकती है। एस्टन मार्टिन वल्लाह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.5 सेकेंड लेती है।
इस लग्जरी कार की डिलीवरी दूसरी छमाही में शुरू हो सकती और यहां इसकी 999 गाड़ियां लाने की उम्मीद है।
बयान
कंपनी अधिकारी ने क्या कहा?
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में एस्टन मार्टिन इंडिया के बिक्री महाप्रबंधक गौतम दत्ता ने कहा, "वैश्विक स्तर पर भारत को एस्टन मार्टिन के भीतर बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में पेश किए जाने वाले प्रत्येक एस्टन मार्टिन मॉडल निश्चित रूप से भारत में अपना रास्ता खोज लेंगे। ऐसे में वल्लाह भी यहां आएगा।"
कुछ संभावित खरीदारों के गाड़ी के बारे में पूछताछ की है, जो प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार की मांग का संकेत है।
इंजन
सुपरकार में है दमदार इंजन
वल्लाह एस्टन मार्टिन की पहली मिड-इंजन वाली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार है, जिसमें मर्सिडीज-AMG का 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का विकसित इंजन मिलता है।
यह 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है, जो संयुक्त रूप से 1,079hp की पावर और 1,110Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे एक कस्टम 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
सुपरकार को वजन कम रखने के लिए कार्बन फाइबर से बनाया है। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।