Page Loader
एस्टन मार्टिन ने टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूसिड से मिलाया हाथ, 2025 में उतारेगी पहली इलेक्ट्रिक कार 
एस्टन मार्टिन अगले साल अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार लॉन्च करेगी (तस्वीर: एस्टन मार्टिन)

एस्टन मार्टिन ने टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूसिड से मिलाया हाथ, 2025 में उतारेगी पहली इलेक्ट्रिक कार 

Jun 26, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूसिड ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एस्टन मार्टिन इस साझेदारी के तहत ल्यूसिड को नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा बैटरी-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कंपोनेंट के बदले में कुल 232 मिलियन डॉलर (करीब 19,03,66 करोड़ रुपये) का नकद भुगतान करेगी। इसके साथ ही ब्रिटिश कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज के साथ भी साझेदारी को आगे बढ़ाया है।

योजना 

अगले साल कंपनी लाएगी प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार 

ल्यूसिड के साथ हुए करार से एस्टन मार्टिन को उसके महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। कार निर्माता अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार वलहैला और 2025 में अपना पहला बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें, एस्टन मार्टिन में लंबे समय से चले आ रहे वित्तीय संकट के कारण टेक्नोलॉजी के लिए साझेदारों पर ज्यादा निर्भर हो गई है।