भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की पहली SUV, 3.5 करोड़ रुपये से अधिक है कीमत
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी पहली SUV DBX को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में ही भारतीय बाजार में उतारा है। इस साल इसकी केवल 11 यूनिट्स ही आई हैं। स्पोर्टी लुक वाली इस शानदार कार में कई फीचर्स दिए गए हैं। लुक के साथ-साथ उसके फीचर्स के कारण भी लोग उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आइये, कई खूबियों वाली इस कार की कीमत आदि जानें।
नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
एस्टन मार्टिन DBX SUV को एक नए एल्यूमीनियम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके साथ ही इस कार में एक बड़ी DB ग्रिल, एयर वेंट के साथ एक मस्कुलर बोनट दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें आंख जैसी दिखने वाली हेडलाइट्स और 22 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो इसे अधिक आकर्षक बना रहे हैं। इसके साथ ही इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डकटेल स्टाइल बूट लिड स्पॉइलर, LED टेललाइट्स और ट्विन एग्जॉस्ट लगाए गए हैं।
केबिन में दी गई पांच सीटें
एक्सटीरियर के साथ-साथ इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार है। कंपनी ने इस SUV के केबिन में पांच लोगों को बैठने की जगह दी है। साथ ही इसका केबिन DB11 कार की तरह स्पोर्ट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ और एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है। कार में बीस्पोक स्विच और कंट्रोल वाला एक डैशबोर्ड, 12.3 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
एस्टन मार्टिन DBX में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो नौ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसका इंजन 550bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है।
क्या है कीमत?
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस SUV में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ कई एयरबैग्स और 360 डिग्री का व्यू कैमरा दिया है। कीमत की बात करें तो एस्टन मार्टिन DBX SUV को भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपये (एक्स शोरुम) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला रोल्स रॉयस की कलिनन और ऑडी की RS Q8 से है।