
अप्रिलिया ट्यूनो 457 की 15 अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी, डीलरशिप पर आई नजर
क्या है खबर?
अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अपनी ट्यूनो 457 की डिलीवरी तारीख का खुलासा कर दिया है। यह मोटरसाइकिल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
15 अप्रैल से पूरे देश में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी, जबकि महाराष्ट्र में यह 4-5 दिनों में ग्राहकों तक पहुंचने लगेगी।
कंपनी की भारत में सबसे सस्ती इस बाइक को फरवरी में लॉन्च किया गया था। यह मोटरसाइकिल यामाहा MT-03, BMW G 310 R और KTM ड्यूक 390 को टक्कर देगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है ट्यूनो 457
स्टाइलिंग और राइडिंग पोजीशन के मामले में ट्यूनो 457 अप्रिलिया RS 457 से अलग है। ट्यूनो में एक बग फेस्ड रेडिकल ट्विन-LED हेडलाइट क्लस्टर, मजबूत फ्यूल टैंक और स्मूथ टेल सेक्शन मिलता है।
नेकेड बाइक होने के कारण इसमें RS 457 की तुलना में इंजन और एल्यूमीनियम फ्रेम अधिक दिखती है।
लेटेस्ट बाइक में स्टीयरिंग हेड बिना फेयरिंग के और सिंगल-पीस उठे हुए हैंडलबार क्लिप-ऑन की जगह लेता है और अंडरबेली एग्जॉस्ट को भी एक कवर मिलता है।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
ट्यूनो 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिला है, जो 46.9bhp की पावर और 43.5Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
दोपहिया वाहन में ऑल-LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स, स्विचेबल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक कलर TFT डिस्प्ले की सुविधा है।
सस्पेंशन के लिए आगे प्रीलोड एडजस्टेबल USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट के साथ ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 3.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।