Page Loader
EICMA 2024: अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक हुई पेश, जानिए क्या है इसके फीचर 
अप्रिलिया ट्यूनो 457 भारत में अगले साल लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@1000ps_motorrad)

EICMA 2024: अप्रिलिया ट्यूनो 457 बाइक हुई पेश, जानिए क्या है इसके फीचर 

Nov 05, 2024
07:54 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2024 में अपनी नई ट्यूनो 457 से पर्दा उठा दिया है। अप्रिलिया RS 457 के बाद नए 457 प्लेटफॉर्म पर आधारित यह दूसरी मोटरसाइकिल है। अप्रिलिया के पोर्टफोलियो में अन्य ट्यूनो मॉडल की तरह यह भी एक्सपोज्ड मैकेनिकल के साथ एक नेकेड डिजाइन से प्रेरित है। बाइक निर्माता जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ट्यूनो 457 लॉन्च करेगी और अगले साल पहली तिमाही में भारत में लॉन्च होगी।

फीचर 

आक्रामक है बाइक का फ्रंट लुक 

नई ट्यूनो 457 के डिजाइन की बात करें तो इसमें LED DRL के साथ एक कॉम्पैक्ट बग-जैसी हेडलैंप यूनिट है, जिसके नीचे एक कंट्रास्ट लाल स्पॉइलर दिया है। TFT कलर इंस्ट्रुमेंटेशन हेडलैंप असेंबली के ठीक ऊपर स्थित है। फ्यूल टैंक RS 457 के समान है और यह फेयरिंग के बजाय चंकी रेडिएटर कफन के साथ आती है, जो बाइक को आक्रामक लुक देता है। इसमें स्प्लिट सीट है, जिसकी ऊंचाई 800mm है और टेल सेक्शन RS 457 के समान है।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

लेटेस्ट बाइक में वन-पीस हैंडलबार, रियरसेट फुटपेग्स और धनुषाकार सीट के कारण सीधी सवारी की पॉजिशन मिलती है। इसमें 457cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर और 43.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें 3 राइड मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स दिए हैं। ट्यूनो 457 में कम बॉडी पैनल होने के कारण कीमत RS 457 की 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी कम होगी।