अप्रिलिया RS440 बाइक आक्रामक लुक में आई नजर, साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
इटली की कंपनी पियाजियो नई अप्रिलिया RS440 मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक लाने की तैयारी कर रही है।
इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीराें में इसके बारे में जानकारी सामने आई है। इसका डिजाइन अप्रिलिया RS 660 से प्रेरित नजर आता है।
इसमें स्प्लिट LED हेडलाइट के साथ एक शार्प-आक्रामक फ्रंट एंड और साइड पैनल कई कट्स और क्रीज लिए होगा। वहीं एग्जॉस्ट को इसमें बेली के नीचे सेट किया गया है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा RS440 बाइक का पावरट्रेन
अप्रिलिया RS440 को 440cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो करीब 48bhp की पावर देने में सक्षम होगा।
इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स् से जोड़ा जाएगा और इसकी टॉप स्पीड करीब 180 किमी/घंटे होगी।
उम्मीद है कि बाइक निर्माता लेटेस्ट बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT जैसी सुविधाएं भी पेश करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के अंत में बाइक को लॉन्च किया जा सकता है, जो KTM RC 390, कावासाकी निंजा 300 से मुकाबला करेगी।