अप्रिलिया RS 457 की अगले साल से होगी महंगी, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
पियाजियो ने भारतीय बाजार में अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 1 जनवरी, 2025 से 10,000 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमत अप्रिलिया RS 457 की तीनों रंग विकल्पों की एक्स-शोरूम कीमत पर लागू होगी। इससे पहले कंपनी इयर एंड ऑफर के तहत इस बाइक पर 31 दिसंबर 5,000 रुपये की छूट दे रही है। दूसरी तरफ वेस्पा के स्कूटर पर भी 25 दिसंबर तक 13,000 रुपये तक का फायदा मिलना जारी रहेगा।
ऐसे हैं RS 457 के फीचर
अप्रिलिया RS 457 का डिजाइन काफी आक्रामक नजर आता है। इसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। दोपहिया वाहन में 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही, बाइक में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी दिया गया है।
इतनी हो जाएगी बाइक की कीमत
RS 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेटअप में स्लिपर क्लच और एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर भी मिलता है। बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की कीमत 4.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी।