Page Loader
अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकती है अप्रिलिया की RS 660 बाइक
अगले हफ्ते लॉन्च हो सकती है अप्रिलिया की RS 660

अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकती है अप्रिलिया की RS 660 बाइक

लेखन अविनाश
Aug 13, 2021
04:54 pm

क्या है खबर?

इटली की ऑटोमेकर कंपनी अप्रिलिया भारत में अपनी नई बाइक RS 660 को 19 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बाइक को वेस्पा के 75वें एडिशन के साथ लॉन्च करेगी। यह बेहतरीन बाइक तीन रंगों में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। इस बाइक की का लुक स्पोर्टी है और इसे कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 659cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद रहेगा। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।

डिजाइन

मिलेंगे तीन रंगो के विकल्प

भारतीय बाजार में यह बाइक तीन रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च होगी, जिसमें लावा रेड, एसिड गोल्ड और ब्लैक एपेक्स जैसे रंग शामिल हैं। बाइक के डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया RS 660 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक राइडर सीट, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क्स और एक आकर्षक विंडस्क्रीन मौजूद है। बाइक में कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और डिज़ाइनर ऑरेंज कलर के व्हील्स भी दिए गए हैं।

जानकारी

मिलेगा 659cc का पावरफुल इंजन

अप्रिलिया RS 660 में 659cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 10,500rpm पर 101hp की पावर और 8,500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को अप्रिलिया क्विक शिफ्ट (AQS) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सुरक्षा

पांच राइडिंग मोड के साथ आएगी यह बाइक

राइडर की सुरक्षा के लिए अप्रिलिया RS 660 में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध हैं। बाइक में कम्यूट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक जैसे पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ 41mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

भारत में अप्रिलिया RS 660 की कीमत लगभग 13.4 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। इस कीमत पर यह बाइक कावासाकी निंजा 650 और होंडा CBR-650-R जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।