
एम्पीयर रेओ 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर ने भारत में अपना नया रेओ 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। स्कूटर की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी।
एम्पीयर रेओ 80 का डिजाइन मौजूदा अन्य रीओ मॉडल के समान है और यह 4 ड्यूल-टोन रंगों- ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा।
यह एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा और शहरी इलाकों में उपयोग के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ पेश किया रेओ 80
एम्पीयर रेओ एक कॉम्पैक्ट लुक में आता है, जिसमें कलर LCD कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग और कीफोब के साथ कीलेस स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों सिरों पर 10-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसमें ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
आरामदायक सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जबकि बैटरी सीट के नीचे दी गई है।
बैटरी पैक
ऐसा है स्कूटर का बैटरी पैक
रेओ 80 में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक मिलता है। इसमें हब-माउंटेड मोटर है, जो अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करने में सक्षम है।
कम गति वाला इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण इसे चलाने के लिए लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए, 18 वर्ष से कम आयु के राइडर भी इसे चला सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में कीमत 59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।