एम्पेयर प्राइमस का डिस्क ब्रेक वेरिएंट साल के अंत में होगा लॉन्च, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
देश की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एम्पेयर व्हीकल्स अपने प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिस्क ब्रेक वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा देगी।
इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 में आगे-पीछे ड्रम ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने बुधवार को अपनी आगामी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि एम्पेयर B2C और B2B सेगमेंट को ग्राहकों और फूड डिलीवरी दोनों श्रेणियों में उतारेगी।
बयान
ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर होंगे और बदलाव
एम्पेयर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राम रजप्पा ने HT ऑटो से बातचीत में कहा, "एम्पेयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिस्क ब्रेक वेरिएंट इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसको लेकर ग्राहकों से फीडबैक ले रही है। इसी के आधार पर नए वेरिएंट में जरूरी अपडेट किए जाएंगे।"
कंपनी ने इस नए वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह मौजूदा ड्रम ब्रेक वेरिएंट से थोड़ी अधिक करीब 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।