Page Loader
एम्पीयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग में दिखी झलक, मिलेगी बड़ी डिजिटल डिस्प्ले 
एम्पीयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रेरित होगा

एम्पीयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग में दिखी झलक, मिलेगी बड़ी डिजिटल डिस्प्ले 

Jan 02, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर नए NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में देखा गया है। यह कंपनी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए गए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट में से एक है। स्कूटर के टेस्ट म्यूल पर कोई स्पष्ट बैजिंग नहीं है, लेकिन इसकी स्टाइल NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से मेल खाती है। इसे एम्पीयर की लाइनअप में नए प्राइमस के ऊपर प्रीमियम पेशकश के रूप में रखा जा सकता है।

खासियत 

स्कूटर में मिलेगी बड़ी डिजिटल डिस्प्ले

आगामी एम्पीयर NXG की तस्वीरों में बॉडीवर्क को प्रीमियम टच देते हुए इसमें फिट बैठने वाले फुटपेग्स, ऑल-LED लाइटिंग नजर आती है। यह फ्रंट डिस्क ब्रेक वाला पहला एम्पीयर स्कूटर भी होगा। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़े डिजिटल डिस्प्ले के साथ आएगा, जो लगभग पूरे हैंडलबार एरिया में फैला हुआ है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह LCD या TFT यूनिट में से कौन-सी होगी। इसमें सिंगल-पीस सीट और सवारी के लिए एक बड़ा ग्रैब हैंडल भी है।

राइडिंग रेंज 

स्कूटर में मिल सकती है 120 किलोमीटर की रेंज

ऑटो एक्सपो में पेश किए गए एम्पीयर NXG काॅन्सेप्ट में एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया था। संभावना है कि प्रोडक्शन-स्पेक को इसी रेंज वाली बैटरी के साथ उतारा जाएगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि इसमें लिथियम-आयन बैटरी या लिथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरी में से किसका उपयोग किया जाएगा। इसे प्राइमस से ऊपर रखा जाएगा तो कीमत भी उसकी 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।