
एंपीयर मैग्नस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारत में नया मैग्नस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो एक पारिवारिक स्कूटर है।
नया एंपीयर मैग्नस नियो 5 ड्यूल-टोन रंगों- मेटालिक रेड, ग्लेशियल व्हाइट, ओशियन ब्लू, गैलेक्टिक ग्रे और ग्लॉसी ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 5 साल या 75,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी दे रही है।
यह भारतीय बाजार में ओला S1 X, जेलियो इवा ZX+ और हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करेगा।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
मैग्नस नियो में वैकल्पिक रूप से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ ऑल-LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट एप्रन पर एक छोटा क्यूबी होल और अतिरिक्त सुविधा के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।
स्कूटर में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क और ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसके अलावा 12-इंच के अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
रेंज
स्कूटर एक बार चार्ज करने से देगा कितनी रेंज?
एम्पीयर मैग्नस नियो स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर और हटाने योग्य 2.3kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज और 65 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है। स्कूटर में रिवर्स मोड के साथ 3 राइड मोड दिए गए हैं।
इसकी बैटरी को 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।