Page Loader
एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 2 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार 
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है (तस्वीर: एम्पीयर)

एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 2 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार 

Jul 11, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि EV ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस स्कूटर की आखिरी एक लाख यूनिट अप्रैल से जून के बीच बेची गई हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने और बाजार में विस्तार के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश करना जारी रखेगी।

बयान 

इस साल लॉन्च किया था एम्पीयर प्राइमस 

इस उपलब्धि को लेकर कंपनी के CEO और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा, "यह उपलब्धि उत्पाद उत्कृष्टता, ग्राहक जुड़ाव और एक मजबूत बिक्री नेटवर्क के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती है।" बता दें, वर्तमान में एम्पीयर इलेक्ट्रिक के 3 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर- प्राइमस, मैग्नस EX और जील EX बेचती है। एम्पीयर प्राइमस कंपनी का नया मॉडल है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।