अमेजन की स्टार्टअप कंपनी ने पेश की इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी, बिना ड्राइवर के चलेगी
दुनिया में नए-नए और अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक वाहन लाए जा रहे हैं। इसी बीच दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी अमेजन की स्टार्टअप कंपनी जूक्स (Zoox) ने फुल ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यह वाहन बिना ड्राइवर के चलेगा। इस इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। इसकी खासयित इसमें दिए गए बैटरी पैक्स हैं, जो सिंगल चार्ज में काफी रेंज देते हैं।
एक बार चार्ज में चलेगी 16 घंटे
इसे एक ड्राइवर रहित गाड़ी या इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी कह सकते हैं। इसमें चार लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कंपनी के अनुसार इस रोबो टैक्सी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 16 घंटे तक आराम से चल सकती है। इसके दोनों तरह एक-एक मोटर लगाई गई है। इस कारण यह किसी भी दिशा में चल सकती है। दूसरी दिशा में जाने के लिए इसे मोड़ने का जरूरत नहीं होगी।
क्या है टॉप स्पीड?
इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इसकी टॉप स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रित घंटा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें सीटों के नीचे बैटरी पैक दिया गया है ताकि यह अच्छी रेंज देने में सक्षम हो। इसके जरिये कंपनी सैन फ्रांसिस्को और लास वेगास जैसे शहरों में ऐप आधारित राइड हेलिंग सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है। बता दें कि कंपनी जल्द ही अन्य देशों में यह सर्विस शुरू करेगी।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है कि लोगों को इसमें यात्रा करने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, उनके अनुसार लोगों को इस इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी की सवारी अन्य टैक्सी सर्विसेज जैसे ऊबर आदि से सस्ती पड़ेगी। इसके साथ ही इस वाहन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करेगी।
लंबे समय से इस पर कर रही थी काम
जूक्स उन कंपनियों में से है, जो काफी समय से ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर काम कर रही है और अब उसे इसमें सफलता प्राप्त हो गई है। बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी का निर्माण कैलिफोर्निया स्थित प्लांट में कर रही है, जहां सालाना 10,000 यूनिट्स से लेकर 15,000 यूनिट्स तक का निर्माण किया जाता है। बता दें कि कंपनी इसमें लगने वाले ड्राइविंग यूनिट्स, बॉडी और बैटरी पैक को अलग- अलग-अलग सप्लायर्स से खरीद रही है।
इससे पहले GM की क्रूज भी पेश कर चुकी ऐसा ही वाहन
जूक्स पहली ऐसी कंपनी नहीं है, जिसने फुल ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है। जनवरी में GM की क्रूज ने भी बैटरी से चलने वाला वाहन पेश किया था। क्रूज ने राइड शेयरिंग सर्विस के माध्यम से इसका उपयोग करने की योजना बनाई है। जूक्स का यह ऑटोनॉनस व्हीकल क्रूज के वाहन की तरह ही है, लेकिन आकार में उससे छोटा है। बता दें कि जूक्स के इस वाहन में सुरक्षा के लिए ऐयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।