प्रवैग वीर EV ऑटो एक्सपो में हुई पेश, सेना के लिए बनाई जा रही यह गाड़ी
बेंगलुरु स्थित प्रवैग डायनेमिक्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार वीर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इसे को शोकेस किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को मुख्य रूप से भारतीय सेना के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि कंपनी द्वारा इसे पिछले साल अपनी पहली डेफी (DEFY) के लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया था। ऑटो एक्सपो में दिखी वीर EV पूरी तरफ सस्टीकर से ढकी थी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
ऑफ-रोडिंग करने में सक्षम है वीर EV
प्रवैग डेफी के विपरीत वीर इलेक्ट्रिक कार को ऑफ-रोड-बायस्ड इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह दरवाजे के बिना या उचित हार्डटॉप छत के बिना एक सैन्य वाहन जैसी दिखती है। इस SUV में जैक-अप बंपर हैं, जो इसे ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर नियंत्रण प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें कई उपयोगी सामान जैसे स्काई हुक, एक इलेक्ट्रिक विन्स और ऊपर की तरफ उपकरण या हथियारों को सेट करने की जगह भी है।
मिलेगा ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर
प्रवैग वीर एक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स से पावर लेता है, जो एक बड़े IP-रेटेड 90.9kWh बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप 408hp की अधिकतम पावर और 620Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह प्रवैग SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसमें फास्ट-चार्जिंग क्षमताएं भी हैं और यह 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
ADAS तकनीक से लैस है प्रवैग वीर EV
फीचर्स की बात करें तो प्रवैग वीर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम ADAS तकनीक से लैस है। इस SUV के बॉडी के चारों ओर 12 अल्ट्रा-सोनिक सेंसर, ऐडजस्टेबले LED हेडलाइट्स और 77GHz रडार के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स सुइट दिया गया है, जो ड्राइवर को बाधा भरे मार्ग से गुजरते समय सहायता प्रदान करता है। इन सभी कार्यों को मल्टीवैक कंप्यूटर सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाता है। सेना के लिए इसमें खास नाइट विजन कैमरा भी है।
क्या होगी प्रवैग वीर EV की कीमत?
प्रवैग वीर EV को खास सेना के लिए बनाया जा रहा है। इस वजह से इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी सभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपनी प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV पेश की थी। भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी गाड़ी है। यह SUV मौजूदा रेंज रोवर पर आधारित है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और पावरफुल बैटरी पैक को शामिल किया जा सकता है। वहीं, यह इलेक्ट्रिक गाड़ी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगी। इसकी कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये के आस-पास होगी