महिंद्रा की नई थार के फीचर्स से उठा पर्दा, जानिये कब होगी लॉन्च
लंबे समय से महिंद्रा थार 4x4 का इतंजार करने वाले लोगों का इतंजार अब खत्म हो गया है। महिंद्रा ने शनिवार को थार से पर्दा हटा दिया है और इसके फीचर, नए डिजाइन और लॉन्च करने की तारीख आदि सभी जानकारी दे दी है। बता दें कि नई थार को भारत में ही डिजाइन किया गया है और यह महिंद्रा के नासिक प्लांट में बनी है। इसके फीचर आदि की जानकारी यहां से पढ़ें।
अक्टूबर में होगी लॉन्च
जहां इसके फीचर के बारे में 15 अगस्त को बताया गया है। वहीं यह बाजार में 2 अक्टूबर को उतारी जाएगी। अभी इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 9.49-12.49 लाख रुपये के बीच होगी।
आधुनिक फीचर के साथ होगी लॉन्च
महिंद्रा की यह नई थार नए अवतार में आई है। इसमें दो ऑप्शन BS-6 कम्प्लायंट 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन उपलब्ध हैं। ये 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसे नए आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग्स आदि शामिल हैं।
छह कलर में आएगी नई थार
यह न सिर्फ अपने फीचर्स से बल्कि अपनी डिजाइन से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसे नए तरह से डिजाइन किया गया है। यह छह कलर रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज में उपलब्ध होगी। नई थार में छत के लिए ऑप्शन उपलब्ध हैं। यह हार्ड टॉप, फर्स्ट इन क्लास कन्वर्टिबल टॉप और एक ऑप्शनल सॉफ्ट टॉप में उपलब्ध होगी।
स्वतंत्रता और आजादी का लुत्फ उठाने के लिए मजेदार है थार- पवन गोयनका
महिंद्रा और महिंद्र लिमिटेड के MD और CEO पवन गोयनका ने कहा कि नई थार को भारत में डिजाइन किया गया है। यहां तक इसमें प्रयोग होने वाले पुर्जों को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। साथ ही कहा कि उन्हें ऑथेंटिक SUV पर गर्व है कि वह 1950 से सशस्त्र बलों की सेवा कर इस देश की स्वतंत्रता को सुरक्षित रख रही है और अब नई थार स्वतंत्रता और आजादी का लुत्फ उठाने के लिए मजेदार है।
अक्टूबर तक नहीं कर सकता इंतजार- आनंद महिंद्रा
महिंद्रा और महिंद्रा ऑटो कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा भी थार के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी उत्सुकता ट्वीटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें नई थार अभी चाहिए। वे अक्टूबर तक इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। इतना लंबा इंतजार करना कठिन होगा। अगर उनकी टीम ने इसके लिए उन्हें वेटिंग लिस्ट में सबसे अंत में रखा तो वे अपनी टीम से इसके लिए लड़ाई करेंगे।