हुंडई एक्सटर से महिंद्रा XUV300 तक, 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये किफायती गाड़ियां
भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी 8-सीटर गाड़ियों में अब 6 एयरबैग लगाना जरूरी हो गया है। यह नियम इस साल अक्टूबर से हर सेगमेंट की गाड़ियों पर लागू हो सकता है। इस कारण अब बाजार में 6 एयरबैग वाली गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। अगर आप एक ऐसी ही कार लेने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 10 से 12 लाख रुपये है तो हम इसी रेंज में उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
हुंडई एक्सटर: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
हुंडई एक्सटर कंपनी की एक किफायती कॉम्पैक्ट SUV है। कंपनी ने इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, H-आकार के LED DRLs, ऊपर "एक्सटर" बैज के साथ एक चौड़ी चमक वाली काली ग्रिल और 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें प्रीमियम सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल कैमरे वाला डैशकैम, वॉयस-कमांड सनरूफ और 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है। इसमें 1.2-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन है, जो 82hp/113.8Nm आउटपुट देता है।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये
मारुति सुजुकी बलेनो में इंटीग्रेटेड DRL के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, क्रोम-सराउंडेड ग्रिल, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 15/16-इंच डुअल-टोन व्हील दिए गए हैं। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, हेड-अप डिस्प्ले, आर्कमिस साउंड सिस्टम और 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक विशाल 5-सीटर केबिन है। गाड़ी में 1.2-लीटर का इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन है, जो 88hp/113Nm जेनरेट करता है। सुरक्षा के लिए यह गाड़ी भी 6 एयरबैग से लैस है।
महिंद्रा XUV300: कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV300 में भी 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लैमशेल हुड, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, "ट्विन पीक्स" लोगो, रूफ रेल्स, 16-इंच डिजाइनर व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके स्पोर्टी केबिन में ऑल-ब्लैक कलर स्कीम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (108.6hp/200Nm), 1.2-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन (130hp/250Nm) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल मिल (115hp/300Nm) इंजन विकल्प में आती है।
टाटा नेक्सन: कीमत 8.1 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन में भी 6 एयरबैग हैं। इसमें बंपर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप सीक्वेंशियल DRLs, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप्स और 16-इंच डुअल-टोन व्हील मिलते हैं। इसमें लेटेस्ट तकनीक के साथ 5-सीटर केबिन में इंडिगो रंग की लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर, कैपेसिटिव एसी कंट्रोल, एक नए लोगो के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। ये 1.5-लीटर टर्बो-डीजल मोटर (113hp/260Nm) और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (118hp/170Nm) विकल्प में आती है।
किआ सेल्टोस: कीमत 10.9 लाख
किआ सेल्टोस में नए जमाने की "टाइगर नोज़" ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, कनेक्टेड-टाइप LED टेललैंप और 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं। इसके स्पोर्टी केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वॉयस-कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट सीटें, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप मिलता है। यह 1.5-लीटर डीजल इंजन (113.4hp/250Nm), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (160hp/253Nm) या 1.5-लीटर पेट्रोल मिल (113.4hp/144Nm) इंजन विकल्प में मिलती है। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में भी 6 एयरबैग दिए गए हैं।