Page Loader
रॉयल एनफील्ड की कौन-सी 350cc बाइक है आपके लिए किफायती विकल्प? यहां जानिए    
रॉयल एनफील्ड की कौन-सी 350cc बाइक है आपके लिए किफायती विकल्प (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की कौन-सी 350cc बाइक है आपके लिए किफायती विकल्प? यहां जानिए    

लेखन अविनाश
Sep 03, 2023
06:57 pm

क्या है खबर?

क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड देश में दमदार क्लासिक बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। वर्तमान में 350cc सेगमेंट में कंपनी की 4 बाइक्स- क्लासिक 350, हंटर 350, मीटियोर 350 और बुलेट 350 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जो काफी पसंद की जाती हैं। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की कोई नई 350cc क्लासिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइये जानते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए किफायती विकल्प है।

लुक

रेट्रो लुक में आती हैं रॉयल एनफील्ड बाइक्स

डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, हंटर 350, मीटियोर 350 और बुलेट 350 को रेट्रो लुक मिला है। इन सभी बाइक्स को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अलग लुक देने के लिए इन सभी बाइक के हेडलैंप, टेललैंप, सीट की हाइट और टायरों में बदलाव किये गए हैं। इनमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले है, जो बाइक से जुड़ी जानकारियां प्रदान करती हैं।

इंजन

350cc इंजन से लैस हैं ये बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350, हंटर 350, मीटियोर 350 और बुलेट 350 में समान 350cc इंजन का इस्तेमाल किया है। इनमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। अलग-अलग मॉडल में यह इंजन 19bhp से 21bhp तक की पावर और करीब 28Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये सभी बाइक्स लगभग 28 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती हैं।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक्स

आरामदायक राइड और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन सभी बाइक्स में सामने की तरफ अपडेटेड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल रियर शॉक यूनिट दी गई है। साथ ही ब्रेकिंग के लिए इनमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ सामने डिस्क ब्रेक और पीछे डिस्क या ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया गया है। इन सभी बाइक्स में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है।

कीमत

क्या है इन बाइक्स की कीमत:

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रुपये, क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये, हंटर 350 की कीमत 1.5 लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की कीमत 2.02 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। 350cc सेगमेंट में हंटर 350 कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इस वजह से अगर आप एक किफायती एनफील्ड बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह बाइक आपको लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)

रॉयल एनफील्ड की स्थापना बॉब वॉकर स्मिथ और अल्बर्ट एडी द्वारा साल 1891 में की गई थी। उस समय इसे एनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से जाना जाता था। 1901 में इस कंपनी ने अपनी पहली मोटरसाइकिल का निर्माण किया था। इस ब्रिटिश कंपनी पर अब भारतीय कंपनी आयशर मोटर्स का मालिकाना हक है। आयशर मोटर्स ने साल 1994 में इस कंपनी को खरीद लिया था और तब से ये रॉयल एनफील्ड इंडिया के नाम से जानी जाती है।