एहरा इलेक्ट्रिक सेडान कार से उठा पर्दा, पोर्शे टेक्कन को टक्कर देगी यह गाड़ी
इटली की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एहरा ने इटली में चल रहे मिलानो मोंजा मोटर शो में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार पेश की है। वर्तमान में यह गाड़ी टेस्टिंग फेज में है और इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसमें 3 इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार करीब 800 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी और पोर्शे टेक्कन का मुकाबला करेगी।
कैसा है नई एहरा इलेक्ट्रिक का लुक?
लुक की बात करें तो नई एहरा इलेक्ट्रिक को फ्लैट EV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें नए डिजाइन का बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, बंपर-माउंटेड फॉगलैंप, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर, ORVMs के स्थान पर कैमरे, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, एक ढलान वाली छत, ऊपर की ओर खुलने वाले डबल-फाल्कन दरवाजे और LED टेललाइट्स दी गई हैं। यह गाड़ी 20 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।
सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
एहरा सेडान कार में 3 इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध हैं, जो लगभग 800hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी मिबा बैटरी सिस्टम्स द्वारा विकसित 120kWh निकल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी पैक से लैस है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी करीब 800 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है, जिसकी मदद से यह गाड़ी कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाएगी।
ADAS तकनीक से लैस है एहरा इलेक्ट्रिक
अंदर की तरफ एहरा इलेक्ट्रिक कार को प्रीमियम सीटों के साथ आरामदायक 4-सीटर केबिन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट्स, बड़ी HMI (ह्यूमन मशीन इंटरफेस) स्क्रीन के साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड, क्लाइमेट कंट्रोल और कार से संबंधित टेलीमेट्री के लिए फ्लोटिंग-टाइप कंट्रोल पैनल और एक योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
एहरा सेडान की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1.4 करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल एक इलेक्ट्रिक SUV पेश कर चुकी है एहरा
एहरा कंपनी की स्थापना फरवरी, 2022 में ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ की गई थी। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV पेश की थी। ब्रांड का लक्ष्य अपने ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल के साथ दुनिया भर में बिक्री करने का है। हालांकि, वर्तमान में लगभग सभी कंपनियां अपनी हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं, लेकिन 800 किलोमीटर/चार्ज की रेंज के साथ एहरा सेडान एक बेहतर विकल्प होगी।