अलविदा 2024: इन एडवेंचर बाइक्स ने भारतीय बाजार में दी दस्तक, जानिए शीर्ष-5 मॉडल
क्या है खबर?
दोपहिया वाहनों के लिहाज से साल 2024 रोमांचक रहा है, जिसमें कई नए मॉडल्स ने भारतीय बाजार में दस्तक दी है। इस दौरान एडवेंचर सेगमेंट की लोकप्रियता ने दोपहिया वाहन निर्माताओं को भी खूब लुभाया है।
ट्रायम्फ से लेकर KTM जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक दमदार एडवेंचर बाइक लॉन्च कर ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों के लिए शानदार विकल्प दिए हैं।
आइये जानते हैं इस साल काैन-सी एडवेंचर बाइक्स भारत में लॉन्च हुई हैं।
#1
होंडा NX500 की कीमत: 5.90 लाख रुपये
जापानी कंपनी होंडा ने इस साल जनवरी में रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरर NX500 का भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसमें ऑल-LED लाइटिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है।
यह मोटरसाइकिल कस्टमाइजेबल 5-इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन और होंडा रोडसिंक के साथ आती है, जो iOS के साथ एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध है।
इसमें 471cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन-पैरेलल DOHC इंजन दिया है, जो 46.5bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
#2
2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 की कीमत: 13.95 लाख रुपये
ट्रायम्फ ने इस साल अप्रैल में अपडेटेड टाइगर 900 रेंज को लॉन्च किया, जिसमें GT और रैली प्रो वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 13.95 लाख और 15.95 लाख रुपये है।
रैली प्रो में 6 राइड मोड मिलते हैं, जबकि GT में इनमें से केवल 4 मोड दिए हैं। रैली प्रो में इल्यूमिनेटेड स्विच, TPMS, सेंटर स्टैंड और इंजन प्रोटेक्शन गार्ड की सुविधा मिलती है, जो GT वेरिएंट में नहीं है।
दोनों में 888cc, इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है।
#3
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE की कीमत: 10.30 लाख रुपये
सुजुकी मोटरसाइकिल ने इस साल मार्च में अपनी एडवेंचर बाइक V-स्ट्रॉम 800 DE को लॉन्च किया, जिसमें एक वर्टीकल खड़ी LED हेडलाइट और उसके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर मिलता है।
इसके अलावा बाइक में LED लाइटिंग, 5-इंच TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, दो-तरफा क्विकशिफ्टर, ABS और राइड मोड जैसी सुविधाएं हैं।
V-स्ट्रॉम 800 DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
#4
KTM 890 एडवेंचर R की कीमत: 15.80 लाख रुपये
KTM मोटरसाइकिल ने इस साल नवंबर में अपनी 890 एडवेंचर R को लॉन्च कर अपने एडवेंचर बाइक पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यह एक टॉप-स्पेक मिडिलवेट एडवेंचर बाइक है।
बाइक 889cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 103.26bhp की पावर और 100Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे मिट्टी, बजरी या चट्टानों पर आसानी से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमें बूमरैंग आकार की LED DRLs की एक जोड़ी के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट और एक वाइजर मिलता है।
#5
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S की कीमत: 22.74 लाख रुपये
KTM ने इस साल नवंबर में अपनी 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक को लॉन्च किया था, जिसमें DRL के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट और सेंटर में एक रडार सेंसर मिलता है।
मोटरसाइकिल में 1,301cc ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 158bhp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर, एक स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक राइडर असिस्ट मिलता है।
बाइक में कई राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ABS, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच TFT, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हैं।