
8 कंपनियों को लगा 1.6 लाख करोड़ रुपये का घाटा, जानिए इनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद शेयर बाजार में आए भूचाल के कारण देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 को 1.6 लाख करोड़ रुपये का घाटा लगा है।
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेड बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और ITC के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है।
केवल इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही ऐसी कंपनियां रही हैं, जिन्हें इस अवधि में फायदा हुआ है।
सर्वाधिक नुकसान
इस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
व्यापक बाजार मंदी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। इसकी बाजार हैसियत 59,799.34 करोड़ रुपये घटकर 18.64 लाख करोड़ रुपये रह गई।
ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9.90 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि HDFC का 27,062.52 करोड़ रुपये कम होकर 14.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी प्रकार SBI को 18,429.34 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब इसकी हैसियत 6.96 लाख करोड़ रुपये रह गई है।
TCS
TCS को भी पूंजीकरण में झटका
पिछले सप्ताह नुकसान झेलने वाली बाकी कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 13,798.85 करोड़ रुपये की गिरावट के बाद 5.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
इसी प्रकार ITC का 8,321.89 करोड़ रुपये घटकर 5.30 लाख करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 2,138.29 करोड़ रुपये घटकर 10.54 लाख करोड़ रुपये रह गया।
TCS के बाजार पूंजीकरण में 578.89 करोड़ रुपये मामूली गिरावट आई, जिससे इसकी बाजार हैसियत अब 12.45 लाख करोड़ रुपये रह गई है।
बढ़ोतरी
इन कंपनियों के पूंजीकरण में वृद्धि
फायदा उठाने वाली कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 2,537.56 करोड़ बढ़कर 5.48 लाख करोड़ और इंफोसिस का 415.33 करोड़ बढ़कर 6.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी की रैकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर बरकरार रही है।
इसके बाद HDFC, TCS, भारती एयरटेल, ICICI, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और ITC का स्थान रहा। इस दौरान BSE बेंचमार्क सूचकांक में 1,047.52 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट आई।