होंडा एलिवेट से लेकर मारुति जिम्नी तक, देश में जल्द लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार में गाड़ियों की बिक्री तेज हो रही है। लोग तेजी से हर सेगमेंट की गाड़ियां पसंद कर रहे हैं। हर महीने इनकी बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अपने लाइनअप का विस्तार करने के लिए कई वाहन निर्माता कंपनियां भी जल्द ही नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। इस लिस्ट में होंडा एलिवेट, सेल्टोस, फेसलिफ्ट, टाइगुन, अल्ट्रोज CNG और मारुति सुजुकी जिम्नी का नाम शामिल है। आइये इन बेहतरीन आगामी गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
होंडा एलिवेट: कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू
लेटेस्ट कार होंडा एलिवेट में रूफ रेल्स, बॉडी कलर ORVMs, एलिवेट बैजिंग के साथ टेललाइट्स को जोड़ने वाली LED स्ट्रिप मिलेगी। इसके अलावा स्लिम और शार्प LED हेडलाइट यूनिट के साथ बड़ी ग्रिल इसे मस्कुलर लुक देती है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 120bhp की पावर देने में सक्षम होगा। साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट में ADAS तकनीक मिलने की संभावना है।
फॉक्सवैगन टाइगुन: कीमत करीब 10.5 लाख रुपये से शुरू
कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV को नए रूप में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में फॉक्सवैगन टाइगुन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। तस्वीरों में पता चलता है कि इसमें पुराने मॉडल के ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें नया बम्पर, नए फॉग लैंप्स, क्रोम एक्सेंट के साथ नया लोअर ग्रिल और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेगा।
मारुति सुजुकी जिम्नी 3-डोर: कीमत करीब 10 लाख रुपये
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग SUV मारुति सुजुकी जिम्नी को जल्द ही लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग जून में होगी। इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। कैबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ LED हैडलैंप्स क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टाटा अल्ट्रोज CNG: कीमत करीब 8 लाख रुपये
देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज CNG मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले इसकी 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, अल्ट्रोज के वर्तमान में 15 वेरिएंट मौजूद हैं, जिनमें से 6 को CNG से लैस किया जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो CNG मोड पर 77hp का पावर और 97Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: कीमत करीब 10.89 लाख रुपये
कार निर्माता किआ मोटर्स फेसलिफ्ट सेल्टोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसका सेल्टोस को पसंद करने वालों को लंबे समय से इंतजार था। फेसलिफ्ट वेरिएंट में अपग्रेडेड और प्रीमियम डिजाइन में एक नया बड़ा फ्रंट ग्रिल, नई टेल लाइट् के साथ 360-डिग्री कैमरा और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी। आने वाली नई हुंडई क्रेटा को एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।