मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलते हैं महिंद्रा थार से बेहतर ये फीचर्स, जानिए इनके बारे में
मारुति सुजुकी ने इसी महीने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। गाड़ी में मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन है। इस SUV को 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। आज हम आपके लिए जिम्नी के ऐसे ही 5 फीचर्स की जानकारी लेकर आये हैं, जो थार से बेहतर हैं।
5-डोर वेरिएंट में आती है मारुति सुजुकी जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वेरिएंट में आती है, जबकि महिंद्रा थार में 3 दरवाजे ही मिलते हैं। 5 दरवाजों वाली किसी भी गाड़ी में बीच की पंक्ति में बैठने और बाहर निकलने में आसानी होती है। वहीं थार में पीछे बैठने के लिए आपको आगे की तरफ दी गई पैसेंजर सीट को आगे करना पड़ता है। इससे गाड़ी में बैठने में थोड़ी परेशानी होती है और इसमें अधिक समय भी लगता है।
अधिक आरामदायक केबिन
मारुति सुजुकी जिम्नी डायमेंशन में महिंद्रा थार से छोटी है। थार की लंबाई 3985mm है, जबकि जिम्नी 3820mm लंबी है। हालांकि, इसके बाद भी जिम्नी के केबिन में अधिक स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं थार में 5 लोगों के बैठने में थोड़ी दिक्कत होती है। इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसके अलावा जिम्नी में थार से अधिक लेग स्पेस भी मिलता है।
अधिक बूट स्पेस के साथ आती है जिम्नी
महिंद्रा थार में 185-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि जिम्नी 211-लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। अधिक बूट स्पेस के साथ जिम्नी में ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा और यात्रा में दौरान इसमें अधिक समान रखा जा सकेगा। बता दें कि महिंद्रा थार के 5-डोर वेरिएंट को 2024 की शुरूआत में लाने वाली है। इस मॉडल में कई बदलाव किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, अपकमिंग थार के बूट स्पेस को भी बढ़ाया जा सकता है।
जिम्नी में है 6 एयरबैग
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मारुति सुजुकी जिम्नी में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें सामने की तरफ 2, किनारों पर 2 और पीछे की तरह 2 एयरबैग मिलते हैं। वहीं वर्तमान में आने वाली महिंद्रा थार में केवल 2 एयरबैग दिए गए हैं। इस तरह 6 एयरबैग के साथ जिम्नी में अधिक सुरक्षा मिलेगी। अभी तक इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है। वहीं थार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
जिम्नी में मिलता है बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
मारुति सुजुकी जिम्नी में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ महिंद्रा थार में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी के कुछ ही वेरिएंट में ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। इस तरह जिम्नी में मिलने वाला इंफोटेनमेंट पैनल बड़ा है और यह मनोरंजन के लिए भी बेहतर है।
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
मारुति जिम्नी को 12.74 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये है। महिंद्रा थार RWD मॉडल की कीमत 10.54 रुपये है। इसके टॉप ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 16.78 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।