ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देती है जबरदस्त रेंज
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है। ग्राहकों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए कार निर्माता कंपनी भी सस्ती से सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत भी कम है और कम्फर्ट से लेकर कनवीनियंट के कई सारे फीचर्स से लैश है।
टाटा टिगॉर EV
टाटा टिगॉर EV इलेक्ट्रिक कार की रेंज में सबसे पहली और सबसे सस्ती कारों में से एक है। जिसकी शुरूआती कीमत 9.58 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 9.90 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको 21.5kwh ऑवर की बैटरी मिलती है जो कि 72-वाल्ट 3-फेज़ एसी इंडक्शन मोटर के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 213 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
महिन्द्रा ई-वेरिटो
महिंद्रा ई-वेरिटो इस लिस्ट की दूसरी गाड़ी है। जिसकी शुरूआती कीमत 10.15 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 10.49 रुपये लाख एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको 72V की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 31kwh की बैटरी पैक के साथ आती है। यह गाड़ी 41PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV टाटा की सेकंड इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 16.85 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। यह गाड़ी 30.2kwh की बैटरी पैक के साथ आती है। जो कि 127PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 312 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
एमजी जेडएस (MG ZS EV)
एमजी जेडएस लक्सरी कारों में से एक है। जिसकी शुरूआती कीमत 20.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 24.18 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 44.5kwh की बैटरी पैक के साथ आती है। यह गाड़ी 143PS की पावर और 353NM का टार्क जेनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 419 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
हुंडई कोना
हुंडई कोना हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 23.77 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 23.96 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। भारत में यह गाड़ी 100Kwh वाले मोटर वर्जन में आती है। जिसमे कि आपको 39kwh बैटरी पैक से पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 452 किलोमीटर का सफर तय करेगी।