नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की बना रहे योजना? भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये अच्छे विकल्प
देश में स्पोर्ट्स बाइक्स के दीवानों की कमी नहीं है। अगर आप एक बाइक लवर हैं तो आपको भी स्पोर्ट्स बाइक पसंद होगी। BMW से लेकर सुजुकी तक कई कंपनियां पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए जानी जाती हैं। ये दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ आती हैं। हालांकि, कंप्यूटर बाइक्स की तुलना में ये थोड़ी महंगी होती हैं। इस लिए आज हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ किफायती स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी लेकर आए हैं।
कावासाकी निंजा 1000SX
जापानी ऑटोमेकर कावासाकी ने हाल ही में अपनी निंजा 1000SX के 2023 वेरिएंट को लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल को अब बेहतर इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स और डिजाइन में मामूली अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई है। इसे ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है इसमें 1043cc का लिक्विड-कूल्ड, फोर-पॉट मोटर दिया गया है, जो 10,000rpm पर 140bhp की पावर और 8,000rpm पर 111Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 11.98 लाख रुपये से शुरू है।
सुजुकी हायाबुसा
हाल ही में सुजुकी हायाबुसा को भी अपडेट मिला है। इसमें नए LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे बेहद ही स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसमें 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि इसकी कीमत 11.98 लाख रुपये के आस-पास रखी गई है।
डुकाटी मॉन्स्टर
डुकाटी मॉन्स्टर भारतीय बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन सुपर बाइक है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट दिया गया है। इसमें 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारत में इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
सुजुकी कटाना
इसी साल जुलाई में सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक सुजुकी कटाना लॉन्च की थी। इसमें मस्कुलर 12-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और LED टेललाइट के साथ बेहद ही दमदार लुक दिया गया है। बाइक में यूरो-5 मानकों वाला 999cc का इनलाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 13.61 लाख रुपये से शुरू है।
BMW S1000 RR
दिग्गज बाइक निर्माता BMW मोटरराड ने सितंबर अपनी नई जनरेशन की BMW S1000 RR स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की थी। भारत में इस बाइक को पहले 2014 में लॉन्च किया गया था। इसमें LED हेडलाइट सेटअप दिया है, जो पुराने मॉडल पर दिए गए सिग्नेचर एसिमेट्रिक हेडलाइट्स से अलग है। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन है, जो 11,000rpm पर 165bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 20.25 लाख रुपये से शुरू है।