
भारतीय बाजार में दस्तक देंगी ये 3 CNG कारें, जानिए कौनसे होंगे ये मॉडल
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) सबसे बेहतरीन वैकल्पिक ईंधन विकल्प के रूप में उभरा है। वित्त वर्ष 2025 में पहली बार CNG कारों की बिक्री ने डीजल गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। यही कारण है कि अब कार निर्माण CNG मॉडल्स पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। मौजूदा पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के CNG विकल्प लाने की तैयारी की जा रही है। आइये जानते हैं भारत में दस्तक देने वाली 3 CNG कार कौनसी हैं।
#1
टाटा कर्व CNG
टाटा मोटर्स की SUV-कूपे कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में आती है, जिसे जल्द ही CNG विकल्प में भी पेश हो सकती है। यह टाटा नेक्सन के बाद सभी चारों ईंधन विकल्पों के साथ आने वाली देश की दूसरी गाड़ी बन जाएगी। इसे कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में साथ पेश किया जा सकता है। इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जाएगा और कीमत पेट्रोल मॉडल से 1 लाख रुपये अधिक होगी।
#2
किआ कैरेंस क्लाविस CNG
किआ मोटर्स 2025 के अंत तक कैरेंस क्लाविस के रूप में अपना पहला CNG संचालित मॉडल लॉन्च करेगी। इसकी पुष्टि कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदीप सिंह बरार ने मीडिया से बातचीत के दौरान की है। उन्होंने कहा था, "CNG की मात्रा बढ़ रही है, इसलिए हम CNG विकल्प पर भी काम कर रहे हैं। अगर, हमारा परीक्षण सफल साबित होता है तो हम इसे (कैरेंस में) लाएंगे।" क्लाविस CNG भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा के साथ मुकाबला करेगी।
#3
स्कोडा काइलाक CNG
स्कोडा के लिए वर्तमान में काइलाक सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसकी मासिक बिक्री 5,000 के करीब है। ऐसे में कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका CNG विकल्प उतार सकती है, जिसका संकेत पिछले दिनों ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने भी दिए। सूत्रों ने बताया कि कंपनी वर्तमान में मूल्यांकन कर रही है कि इसका टर्बो पेट्रोल इंजन CNG ईंधन के साथ काम कर सकता है या नहीं। गाड़ी की कीमत पेट्रोल मॉडल (8.25 लाख रुपये) से अधिक होगी।