अगस्त में कम हुई हीरो की बिक्री, सेल में आई 22.3 प्रतिशत की गिरावट
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो ने अपनी अगस्त की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल अगस्त 2020 में बेची गई बाइक्स की तुलना में इस अगस्त 22.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त, 2021 में 4,53,879 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी तुलना में पिछले अगस्त में कंपनी ने 5,44,658 यूनिट्स बेची थी। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बढ़ी है इलेक्ट्रिक यूनिट्स और स्कूटर की बिक्री
अगस्त, 2021 में 1,500 से अधिक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री के साथ हीरो ने अपने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2021 में कंपनी की स्कूटर की बिक्री अगस्त 2020 की तुलना में ज्यादा है। पिछले अगस्त में कुल स्कूटरों की बिक्री 33,270 रही थी, जबकि इस साल यह बढ़कर 39,798 हो गई है। अगस्त, 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने 4,53,879 वाहनों की बिक्री की, इसमें से 4.3 लाख वाहन केवल भारत में ही बिकी हैं।
निर्यात भी बढ़ा
अगस्त, 2021 में कंपनी के निर्यात में बढ़त देखने को मिली हैं। अगस्त, 2021 में कंपनी ने 22,742 यूनिट्स का निर्यात किया था, जबकि अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 15,782 यूनिट्स रहा।
क्या थी जुलाई, 2021 की रिपोर्ट?
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2021 में भी अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की थी। जुलाई महीने में हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 16 प्रतिशत तक घट गई थी। हीरो ने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में कुल 4,29,208 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं पिछले साल जुलाई के दौरान 5,12,541 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जुलाई महीने में भी कंपनी को बिक्री में जून की तुलना में 3.14 प्रतिशत का नुकसान हुआ था।
अगस्त में चल रहा था स्पेशल ऑफर
अगस्त में रक्षा बंधन के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने विशेष ऑफर भी चलाया था। इसके तहत कंपनी अपने स्कूटरों पर 4,000 रुपये का स्पेशल कैश बोनस दे रही थी। हीरो का डेस्टिनी, मेस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है।