
2026 हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के साथ अपने मौजूदा लाइनअप में सुधार कर रही है। कार निर्माता वेन्यू को अपडेट कर रही है, जिसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इसका फेसिया भी दिखाई दिया है, जो एक्सटर और क्रेटा N-लाइन से काफी प्रेरित है। आइए जानते हैं आगामी सब 4-मीटर SUV में क्या बदलाव मिलेंगे।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा गाड़ी का एक्सटीरियर
आगामी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की साइड प्रोफाइल में कोणीय और नुकीले दरवाजे, ऊंची छत की रेलिंग, पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, मजबूत दिखने वाली बॉडी क्लैडिंग शामिल है। इसमें नए डिजाइन के 16-इंच के अलॉय व्हील, पीछे कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लाइट्स, दमदार LED सिग्नेचर हैं। फ्रंट फेसिया में एक बड़ी सेंटर ग्रिल क्रेटा जैसी चौकोर LED हेडलाइट असेंबली से घिरी हुई है, जो क्वाड बैरल LED रिफ्लेक्टर सेटअप की तरह दिखती है और आकर्षक LED DRL सिग्नेचर हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर में मिल सकते हैं ये फीचर
नई हुंडई वेन्यू के केबिन में वायर्ड टू वायरलेस एडाप्टर के साथ 10.2-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सक्षम करता है। इसमें एक नया 10.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, बोस स्पीकर, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS हो सकता है। इसके इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान हो सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।