
2025 येज्दी एडवेंचर 4 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
जावा-येज्दी मोटरसाइकिल अपनी नई येज्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल को अब भारत में 4 जून को लॉन्च करेगी।
पहले इसकी लॉन्चिंग 15 मई के लिए निर्धारित थी, जिसे भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते टाल दिया गया था।
बाइक को एक नया फ्रंट-एंड डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिल्स को टक्कर देने के लिए कुछ नए फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है।
यह भारत में हीरो एक्सपल्स 210 और KTM 250 एडवेंचर बाइक्स को टक्कर देगी।
बदलाव
बाइक में नए डिजाइन की होगी हेडलाइट
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स की ओर से साझा किए टीजर इमेज से पता चलता है कि आगामी येज्दी एडवेंचर में ट्विन हेडलैंप डिजाइन होगा।
इसमें पिछली जनरेशन के BMW GS मॉडल से मिलती-जुलती डिजाइन थीम होगी। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में कुछ नए रंग विकल्प जोड़े जा सकते हैं।
एक साल से भी कम समय पहले कंपनी ने इस बाइक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें फ्यूल टैंक के चारों ओर मेटल क्रैश केज दिया था।
इंजन
कैसा होगा बाइक का इंजन
2025 येज्दी एडवेंचर में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें मौजूदा 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन जारी रहेगा, जो 29.6hp की पावर और 29.8Nm का टाॅर्क देता है।
पिछले अपडेट में जोड़ा गया गियर-आधारित इंजन मैपिंग को भी जारी रखा जाएगा। इंजन को नए OBD2 नियमों और E20 ईंधन मानकों के अनुरूप भी अपडेट किया जाएगा।
इस येज्दी बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल की 2.10-2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।