
2025 यामाहा MT-07 से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से क्या है अलग
क्या है खबर?
यामाहा ने चौथी जनरेशन की MT-07 से पर्दा उठा दिया है। इसमें अब एक नई चेसिस, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स और एक पूर्ण स्टाइलिंग ओवरहाल की सुविधा है।
यह मोटरसाइकिल अगले साल वैश्विक बाजारों में धूम मचाने के लिए तैयार है और 3 आकर्षक रंगों- आइस स्टॉर्म, आइकन ब्लू और टेक ब्लैक में उपलब्ध होगी।
हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अगले साल यहां पेश किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बदलाव
पहले से इतना कम है बाइक का वजन
नई MT-07 में को कठोर ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बनाया गया है, जिसका वजन पुराने चेसिस के समान 14.8 किलोग्राम है।
दूसरी तरफ इनोवेटिव स्पिन-फोर्ज्ड 17-इंच रिम्स अनस्प्रंग द्रव्यमान को 500 ग्राम तक कम करने में मदद करते हैं।
इसके अलावा, नई न्यूनतम स्टाइलिंग 600 ग्राम वजन कम करने में मदद करती है, जिससे इसका वजन मौजूदा मॉडल से 1 किलोग्राम घटकर 183 किलोग्राम रह जाता है।
सस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन को किया है अपडेट
लेटेस्ट बाइक में 690cc, CP2, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 72.4bhp की पावर और 66.88Nm का टॉर्क देता है।
इंजन में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जोड़ा गया है, जो 3 राइड मोड और एक कस्टमाइजेबल मोड की सुविधा देता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन से लैस नई 5-इंच TFT डिस्प्ले, ब्रेकिंग के लिए 4-पिस्टन रेडियल ब्रेक कैलीपर्स, चौंड़ा हैंडलबार और 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
भारत में इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।