
2025 यामाहा FZ-X हाइब्रिड भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में अपनी FZ-X स्ट्रीट बाइक का 2025 वर्जन लॉन्च किया है। इस रेट्रो डिजाइन वाली स्ट्रीट बाइक में पहली बार हाइब्रिड इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस, माइलेज और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए हैं। हाइब्रिड वर्जन टॉप-स्पेक मॉडल है, जो नए मैट टाइटन रंग में भी उपलब्ध है, जबकि स्टैंडर्ड नॉन-हाइब्रिड वर्जन डार्क मैट ब्लू और मेटैलिक ब्लैक रंगों में आता है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है बाइक
2025 FZ-X में एक नया 4.2-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन को Y-कनेक्ट ऐप से जोड़ने की सुविधा भी देती है और अब गूगल मैप्स के जरिए टर्न-बाय-टर्न की सुविधा देती है। इसमें डायमंड फ्रेम डिजाइन बरकरार है और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस है। इसके अलावा मेटल बॉडीवर्क, 2-लेवल सीट, क्लासिक यामाहा लोगो वाला टैंक, सिंगल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) शामिल किया है।
कीमत
कितनी है इस मॉडल की कीमत?
नई FZ-X हाइब्रिड में 149cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7,250rpm पर 12.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) शामिल है, जो कम गति पर त्वरण के दौरान इंजन की सहायता करता है और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) है, जो माइलेज बढ़ाने के लिए इंजन को निष्क्रिय अवस्था में बंद कर देता है। हाइब्रिड मॉडल की कीमत 1.49 लाख और स्टैंडर्ड मॉडल की 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।