Page Loader
नई फॉक्सवैगन टिगुआन के पिछले हिस्से में मिलेगा बदलाव, जानिए कब देगी दस्तक 
2025 फॉक्सवैगन टिगुआन को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

नई फॉक्सवैगन टिगुआन के पिछले हिस्से में मिलेगा बदलाव, जानिए कब देगी दस्तक 

Sep 14, 2024
09:03 am

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन अपनी टिगुआन का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे वैश्विक स्तर पर 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है और भारत में अलगे साल दस्तक देगी। हाल ही में आगामी SUV का एक टीजर जारी किया गया है और तस्वीरों में डिजाइन में किए गए बदलावों की झलक मिलती है। यह यूरोपीय बाजार में 5-सीटर मॉडल के तौर पर टेरॉन नाम से बेची जाती है, जबकि भारत में 7-सीटर फॉक्सवैगन टिगुआन पेश की गई है।

बदलाव 

नई टिगुआन के डिजाइन में मिलेगा यह बदलाव 

डिजाइन की बात करें तो 2025 फॉक्सवैगन टिगुआन में LED टेल लैंप एक लाइट स्ट्रिप के साथ कार की पूरी चौड़ाई में जुड़ी हुई है और एनिमेटेड ग्राफिक्स के साथ आएगी। इसके साथ ही SUV पर रोशन फॉक्सवैगन बैज हैं, जो लाल रंग में चमकते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में लगभग 15.0-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी पेश किए जाने की संभावना है। इसमें ड्राइवर को एक अलग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यात्री को एक व्यक्तिगत इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलेगा।

पावरट्रेन 

भारत में मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

नई टिगुआन को यूरोपीय बाजार में हुड के नीचे एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जबकि भारतीय बाजार में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 2.0-लीटर TSI पेट्रोल विकल्प दिया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल में मिलने वाली यूनिट के समान होगा, जो 187bhp की पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है। SUV को MQB Evo आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और कीमत मौजूदा मॉडल की 35.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है।