2025 TVS रोनिन नए रंगों के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपनी 2025 रोनिन बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे नए रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
इसके मिड-वेरिएंट में 2 नए रंग- ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर के विकल्प मिलते हैं।
नई TVS रोनिन में अब ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिड-वेरिएंट में भी पेश किया है, जो पहले टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध था। मोटरसाइकिल का बेस वेरिएंट अभी भी सिंगल-चैनल ABS से लैस है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है रोनिन
TVS रोनिन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा के साथ गोलाकार LCD स्क्रीन मिलती है।
इसके अलावा मोटरसाइकिल में TVS की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), ऑल LED लाइटिंग, साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ, 2 ABS मोड: रेन और अर्बन की सुविधा देता है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में एक साइलेंट स्टार्टर और 3-स्टेप एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर की भी सुविधा मिलती है। सस्पेंशन के लिए इसमें गोल्डन इर्वेटेड फोर्क और मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
रोनिन में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.4PS की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह बाइक 4 वेरिएंट- SS, DS, TD और TD स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है। इसमें 17-इंच के पहिये और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, वजन 159 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 795mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm और 14-लीटर का ईंधन टैंक है।
इसकी कीमत 1.35-1.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।