
2025 TVS एनटॉर्क सुपर स्क्वाड एडिशन की मिली झलक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
TVS मोटर भारतीय बाजार में 2025 एनटाॅर्क 125 का सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका का टीजर जारी एक झलक दिखाई है। TVS एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड एडिशन पिछले कुछ समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें मार्वल फ्रैंचाइजी के किरदारों से प्रेरित सुपर हीरो थीम वाली लिबेरी दी गई है। पिछले वर्जन में कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, थॉर, स्पाइडर-मैन और ब्लैक पैंथर जैसे सुपरहीरो से प्रेरित थीम थी।
बदलाव
स्कूटर की कलर थीम में मिलेगा बदलाव
2025 TVS एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड एडिशन की कलर थीम में बदलाव देखने मिलेगा और मार्वल एवेंजर्स फ्रैंचाइजी के और भी सुपरहीरोज शामिल होंगे। इससे स्कूटर और भी आकर्षक लगेगा। यह अभी भी ट्यूबलर अंडरबोन फ्रेम पर निर्मित होगा और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट से लैस होगा। इसके अलावा आगे-पीछे दोनों तरफ 12-इंच के पहिये हाेंगे और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
पावरट्रेन
कैसा होगा स्कूटर का पावरट्रेन?
नए एनटॉर्क सुपर स्क्वाड एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 7,000rpm पर 9.38bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सुपर स्क्वाड एडिशन की वर्तमान में कीमत 98,117 लाख (एक्स-शोरूम) है, लेकिन आगामी मॉडल की इससे थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है। यह हीरो जूम 125, सुजुकी एवेनिस 125, यामाहा रेजआर 125 और अप्रिलिया SR 125 जैसी बाइक्स से होगा।