
2025 TVS अपाचे RTR 310 बनाम KTM ड्यूक 390: कौन-सी है बेहतर?
क्या है खबर?
TVS मोटर ने भारत में 2025 अपाचे RTR 310 BS VI को लॉन्च कर दिया है। इसके लुक में मामूली बदलाव किया गया है। मोटरसाइकिल को 4 रंगों- फिएरी रेड, आर्सेनल ब्लैक, फ्यूरी येलो और सेपांग ब्लू में पेश किया है। यह मिडिलवेट स्ट्रीटफाइटर बाइक भारतीय बाजार में KTM ड्यूक 390 और BMW G 310 R से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौनसा सही विकल्प है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
नई अपाचे RTR 310 स्पोर्टी लुक के साथ डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRLs, टू-पीस सीट, फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स और काले रंग के टेल सेक्शन के साथ आती है। बाइक में स्प्लिट LED टेललाइट के साथ डायनामिक रियर LED ब्रेक लाइटिंग भी है। दूसरी तरफ, KTM ड्यूक 390 में एबोनी ब्लैक पेंट स्कीम, मजबूत फ्यूल टैंक, शार्प लुक वाला LED हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप DRLs, चौड़ा हैंडलबार, स्लीक LED टेललैंप है। दोनों बाइक्स में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं।
फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है दोनों बाइक
अपाचे RTR 310 के बेस वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, लीनियर ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्रैग टॉर्क कंट्रोल और रियर व्हील लिफ्ट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। टॉप वेरिएंट में दो-तरफा क्विकशिफ्टर, डायनामिक किट में एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन और TPMS शामिल हैं। इसकी डायनामिक प्रो किट, कीलेस राइड, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। दूसरी तरफ KTM बाइक कॉर्नरिंग ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस हैं।
पावरट्रेन
बाइक्स में ऐसा है इंजन
TVS बाइक में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर, रिवर्स-इंक्लाइंड इंजन (35.1bhp/28.7Nm) लगा है। यह 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.81 सेकेंड का समय लेती है। ड्यूक में 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (45hp/39Nm) मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स, दो-तरफा क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स सस्पेंशन, TFT क्लस्टर मिलता है। नई अपाचे में सुपरमोटो सहित 5 राइड मोड, क्लास-D LED रिफ्लेक्टर, डायनामिक ट्विन टेल लैंप, एक पारदर्शी क्लच कवर और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते हैं।
कीमत
अपाचे RTR 310 है किफायती मॉडल
2025 अपाचे RTR 310 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है, जबकि ड्यूक 390 की 2.97 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। अपने दमदार लुक और सुरक्षा फीचर्स के मामले में TVS की बाइक KTM से बेहतर नजर आती है। इसके अलावा यह कीमत में भी ड्यूक 390 से काफी किफायती है। ऐसे में हमारा वोट नई अपाचे RTR 310 को जाता है। यह आपके लिए KTM मोटरसाइकिल से बेहतर स्पोर्टी स्ट्रीटफाइटर बाइक हो सकती है।