Page Loader
2025 TVS अपाचे RTR 310 भारत में कल हाेगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
2025 TVS अपाचे RTR 310 भारत में 16 जुलाई को लॉन्च होगी (तस्वीर: TVS मोटर)

2025 TVS अपाचे RTR 310 भारत में कल हाेगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Jul 15, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर बुधवार (16 जुलाई) को अपनी सबसे बड़ी स्पोर्टी नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे RTR 310 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को पहली बार 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद यह उसमें पहला बड़ा अपडेट होगा। इसमें नए रंग विकल्पों और फीचर्स के साथ पावरट्रेन में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। यह मोटरसाइकिल KTM ड्यूक 390, BMW G 310 R, होंडा CB300R से मुकाबला करेगी।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई अपाचे RTR 310

आगामी TVS अपाचे RTR 310 में डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ आक्रामक स्टाइल जारी रहेगी। साथ ही स्प्लिट LED टेललाइट के साथ डायनामिक रियर LED ब्रेक लाइटिंग मिलेंगी। बाइक में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रास-कोटेड चेन, स्पेशल सेपांग ब्लू कलर, हीटेड और कूल्ड सीट जैसी वैकल्पिक सुविधाएं भी जारी रखी जा सकती हैं।

पावरट्रेन 

पहले से दमदार होगा इंजन 

TVS और BMW मोटरराड की ओर से विकसित 312cc का इंजन में पिछले साल कम्प्रेशन रेशियो, एयरबॉक्स का वॉल्यूम और थ्रॉटल बॉडी का व्यास बढ़ाया था, जबकि पिस्टन को हल्का किया। इससे आउटपुट 38hp और 29Nm हो गया। यह ट्यून किया इंजन नई RTR 310 में देखने को मिलेगा। सभी वेरिएंट में क्लियर क्लच कवर और विंगलेट्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। अपडेटेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।