2025 ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए भारत में कब आएगी
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने 2025 के लिए टाइगर स्पोर्ट 660 को अपडेट किया है। इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो राइडिंग को सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं। ट्राइडेंट 660 की तरह ट्रायम्फ ने नई टाइगर स्पोर्ट 660 को क्रूज कंट्रोल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसके अलावा, नई मोटरसाइकिल में राइडर को अब स्पोर्ट के साथ 3 राइडिंग मोड की सुविधा मिलेगी।
नेविगेशन की सुविधा से लैस होगी बाइक
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 में LCD/TFT डिस्प्ले पहले के समान है, जिसमें अब मानक के रूप में 'माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी मॉड्यूल' की सुविधा है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा भी प्रदान करेगी। लेटेस्ट बाइक का सस्पेंशन सेटअप पहले के समान आगे USD फोर्क और पीछे शोवा मोनोशॉक RSU यूनिट होगी। ब्रेकिंग के लिए निसिन-सोर्स्ड कैलिपर्स के साथ आगे ड्यूल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
अपडेटेड टाइगर स्पोर्ट 660 में पहले के समान 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा गया है, जो 81hp की पावर और 64Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोपहिया वाहन में मानक के रूप में एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर भी मिलता है। इसे 4 नए रंगों- रूलेट ग्रीन, कार्निवल रेड, क्रिस्टल व्हाइट और सैफायर ब्लैक विकल्पों में पेश किया है। अपडेटेड टाइगर स्पोर्ट 660 अगले साल भारत में आएगी और कीमत मौजूदा मॉडल की 9.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।