2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
ट्रायम्फ ने आज (23 दिसंबर) को भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड स्पीड ट्विन 900 को लॉन्च कर दिया है। बाइक के लुक को बदला गया है और हार्डवेयर में भी कुछ परिवर्तन किए हैं, लेकिन इंजन पिछले मॉडल के समान ही रखा है। स्पीड ट्विन 900 को बेहतर हैंडलिंग और बेहतर राइडर-केंद्रित तकनीक मिलती है। मोटरसाइकिल 3 रंगों- बोल्ड एक्सेंट्स के साथ प्योर व्हाइट, गोल्ड डिटेल्स के साथ फैंटम ब्लैक और रेड आउटलाइन के साथ एल्युमीनियम सिल्वर में उपलब्ध है।
इन बदलावों के साथ पेश हुई नई स्पीड ट्विन 900
नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 अब ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ स्पीड ट्विन 1200 से मिलती-जुलती लगती है। सीट की ऊंचाई 765mm से बढ़कर 780mm हो गई है। लेटेस्ट बाइक में नया फ्यूल टैंक, कॉम्पैक्ट हेडलाइट और छोटे साइलेंसर बाइक को स्मूथ और आधुनिक लुक देते हैं। सख्त एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, मार्जोची अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पिग्गीबैक रियर सस्पेंशन के साथ हैंडलिंग को बढ़ावा मिला है। बड़े 320mm फ्रंट डिस्क और 4-पिस्टन कैलिपर के साथ ब्रेकिंग सिस्टम में भी सुधार किया गया है।
बाइक में मिलता है नया TFT डिस्प्ले
ब्रिटिश निर्माता ने एक नया TFT डिस्प्ले दिया है, जो राइडिंग मोड संकेतक जैसी उपयोगी सुविधाएं जोड़ता है, जबकि वैकल्पिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नेविगेशन और कॉल/म्यूजिक कंट्रोल प्रदान करता है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग और USB-C पोर्ट, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रोड और रेन राइडिंग मोड शामिल हैं। पहले के समान 900cc, पैरेलल-ट्विन इंजन (65hp/80Nm) और 5-स्पीड गियरबॉक्स बरकरार है। बाइक की कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पिछले मॉडल की तुलना में 40,000 रुपये महंगी है।