
2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिला है बदलाव
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS को लॉन्च किया है। राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक सुधार किए हैं। नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS ग्राहकों के लिए 3 रंगों-ऑल-ब्लैक, ग्रे/रेड और ग्रे/येलो में उपलब्ध है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 2.44 लाख रुपये अधिक है। ट्रायम्फ की यह फ्लैगशिप सुपर नेकेड बाइक डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और KTM 1390 सुपर ड्यूक R से मुकाबला करेगी।
बदलाव
बाइक में किए हैं ये बदलाव
2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS को शार्प और आक्रामक लुक मिलता है। इसमें अलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी है, जो पहले की तुलना में हल्का है। बाइक के इलेक्ट्रॉनिक सूट में बड़ा अपग्रेड मिला है, अब व्हीली कंट्रोल सिस्टम ट्रैक्शन कंट्रोल से स्वतंत्र रूप से एडजस्ट किया जा सकता है। पहली बार स्टीयरिंग डैम्पर लगाया है, जो तेज गति के दौरान स्थिरता को बढ़ाता है। ओहलिन्स सस्पेंशन को EC3 इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल यूनिट में अपग्रेड किया है।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
नई स्पीड ट्रिपल 1200 RS अब पिरेली सुपरकोर्सा V3 टायर के साथ आती है, जो पहले के मेटजेलर रेसटेक RR सेटअप की जगह लेता है। इसमें 1160cc, इनलाइन ट्रिपल इंजन से लैस है, जो 183bhp की पावर और 128Nm टॉर्क पैदा करता है। आउटपुट पिछले मॉडल की तुलना में 3bhp और 3Nm अधिक है, जो फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट सिस्टम के कारण है। मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 1 किलोग्राम बढ़कर 199 किलोग्राम हो गया है। इसकी कीमत 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।