Page Loader
2025 सुजुकी हायाबुसा नए फीचर्स के साथ हुई पेश, जानिए क्या मिला है नया 
2025 सुजुकी हायाबुसा को भारत में अगले साल लॉन्च होगी (तस्वीर: सुजुकी मोटरसाइकिल)

2025 सुजुकी हायाबुसा नए फीचर्स के साथ हुई पेश, जानिए क्या मिला है नया 

Dec 28, 2024
02:34 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने 2025 हायाबुसा को वैश्विक स्तर पर पेश किया है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा बाइक के लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल में भी बदलाव हुए हैं। नई सुजुकी हायाबुसा को 3 नई रंग विकल्पों- मेटैलिक मैट ग्रीन/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में लाेकप्रिय सुजुकी इस बाइक का अपडेटेड मॉडल भारत में अगले साल लॉन्च होगी।

सुधार 

इन सुविधाओं से लैस है नई हायाबुसा 

नई हायाबुसा में लॉन्च कंट्रोल मोड को बेहतर बनाया गया है, जिससे इंजन गति को संशोधित किया गया है। इसके अलावा बाइक में स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल किया गया है। इससे राइडर बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम का उपयोग करके गियर बदलता है तो स्मार्ट क्रूज कंट्रोल बंद नहीं होगा। लेटेस्ट बाइक क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीपल पावर मोड, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड सिस्टम के साथ एक TFT स्क्रीन भी शामिल है।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

2025 सुजुकी हायाबुसा में 1,340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से लैस है, जो 9,700rpm पर 190bhp की पावर और 7,000rpm पर 142Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) सहित ट्रैक्शन कंट्रोल और एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर के साथ आता है। मौजूदा हायाबुसा की कीमत 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आगामी अपडेटेड मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है।