
2025 सुजुकी एवेनिस स्टैंडर्ड वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने एवेनिस का स्टैंडर्ड वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके इंजन को OBD-2B मानकों के अनुरूप अपडेट किया है।
इस अपडेट को छोड़कर सुजुकी एवेनिस के मैकेनिकल कंपोनेंट में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह 4 रंग विकल्पों- ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक-पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नंबर 2-ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है। यह वेरिएंट एवेनिस लाइनअप में सबसे किफायती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है एवेनिस
सुजुकी एवेनिस में LED हेडलैंप, LED टेललैंप, ईजी स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंटरलॉक और स्पोर्टी मफलर कवर के साथ एक इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच है।
इसके अलावा USB से लैस फ्रंट बॉक्स, स्टोरेज के लिए फ्रंट रैक, एक पुश सेंट्रल लॉकिंग और शटर की सिस्टम, बाहरी हिंज-टाइप फ्यूल कैप और 21.8-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है।
इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के साथ बैटरी वोल्टेज, ऑयल चेंज इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक आदि प्रदर्शित करता है।
इंजन
ऐसा है स्कूटर का इंजन
नए सुजुकी एवेनिस स्टैंडर्ड वेरिएंट में 124.3cc, ऑल-एल्युमीनियम 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 6,750rpm पर 8.58bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है।
इसे कंपनी के सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) पर बनाया गया है। स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे स्विंगआर्म है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
एवेनिस के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 91,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।