Page Loader
नई स्कोडा कोडियाक की भारत में चल रही टेस्टिंग, पहली बार आई नजर
नई स्कोडा कोडियाक का एक्सटीरियर बदला हुआ होगा (तस्वीर: स्कोडा)

नई स्कोडा कोडियाक की भारत में चल रही टेस्टिंग, पहली बार आई नजर

Jun 19, 2024
05:37 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अपनी नई जनरेशन की कोडियाक को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी का सफेद रंग का टेस्ट म्यूल बिना किसी आवरण के भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। गाड़ी में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, नीचे हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नए डिजाइन का बंपर और इसके किनारों पर वर्टीकल एयर डैम नजर आते हैं। इसके अलावा नए डिजाइन के 20-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए हैं।

फीचर्स 

केबिन में मिलेगा मल्टी-लेयर डैशबोर्ड

नई स्कोडा कोडियाक के डिजाइन में अन्य बदलाव देखें, तो C-पिलर के पास एक उभरती हुई बेस विंडोलाइन शामिल की है, जबकि पीछे की तरफ नई C-आकार की रैपराउंड LED टेल लाइट और नया बंपर मिला है। लेटेस्ट कार के केबिन में ग्लोबल-स्पेक मॉडल के समान लेआउट मिलने की संभावना है, जिसमें मल्टी-लेयर डैशबोर्ड है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग 13-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

पावरट्रेन 

इन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है नई काेडियाक 

वैश्विक स्तर पर नई कोडियाक में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर TSI इंजन, 2-लीटर TSI, 2-लीटर TDI और 1.5-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में इनमें से कौनसा विकल्प दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी 9 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।