2025 सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, अधिक रेंज के साथ कई फीचर मिले
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी ने अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2025 मॉडल लॉन्च किया है।
अब यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर IDC-प्रमाणित 248 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा, जो पिछले मॉडल की 212 किलोमीटर रेंज की तुलना में अधिक है।
यह बढ़ोतरी बैटरी एल्गोरिदम में बदलाव करने से हुई है। बढ़ी हुई रेंज के साथ स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर सुधार भी हुए हैं। स्कूटर की स्टाइलिंग पूरी तरह से शार्प क्रीज के साथ भविष्यवादी है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नया सिंपल वन
अपडेटेड सिंपल वन स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (TPMS), रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
इसके अलावा नेविगेशन, ऐप इंटीग्रेशन, अपडेटेड राइड मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक, पार्क असिस्ट, OTA अपडेट, फाइंड माई व्हीकल और गाइड मी होम लाइट्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को 4 मोनोटोन और 2 ड्यूल-टोन रंगों में पेश किया है, जिसमें ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स शामिल हैं।
बैटरी
ऐसे हैं स्कूटर के बैटरी के विकल्प
सिंपल वन में 8.5kW (11.4bhp) मोटर है जो 72Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है और 105 किमी/घंटा की शीर्ष गति देता है।
स्कूटर में 2 बैटरी पैक- एक फ्लोर-माउंटेड 3.7kWh और एक पोर्टेबल 1.3kWh बैटरी पैक मिलता है।
दोनों की कुल क्षमता 5kWh है, जो मिलकर करीब 248 किलोमीटर की रेंज देंगी। यह पहले से 36 किलोमीटर अधिक है। इस स्कूटर की कीमत 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।