2025 रेनो किगर नए फीचर्स के साथ अपडेट, कीमत में भी हुआ बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV किगर का 2025 मॉडल पेश किया है, जिसमें नए फीचर और वेरिएंट जोड़े गए हैं।
रेनो किगर में 4 वेरिएंट- RXT, RXT AMT, RXZ AMT और RXT टर्बो जोड़े गए हैं। दूसरी तरफ रेनो किगर के RXZ AMT, RXZ टर्बो MT और RXT वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।
गाड़ी का RXE, RXL और RXL AMT वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया है, जबकि RXT (O) टर्बो CVT किफायती हो गया है।
फीचर
नई किगर में जोड़ी गई हैं ये सुविधाएं
किगर को अब पूरी रेंज में मानक के रूप में सभी 4 पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा मिलती है, जबकि पहले यह सुविधा RXL ट्रिम से शुरू होती थी।
RXL वेरिएंट को वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ अपडेट किया गया है।
उच्च-स्पेक RXT (O) वेरिएंट में अब 16-इंच फ्लेक्स व्हील मिलते हैं और टॉप-स्पेक RXZ को रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर के साथ अपडेट किया गया है।
कीमत
अब इतनी हुई किगर की कीमत
गाड़ी में पहले की तरह 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72hp/96Nm) मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
इसमें 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।
2025 रेनो किगर की कीमत अब 5.99 लाख से शुरू होकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और स्कोडा काइलाक से मुकाबला करेगी।