Page Loader
नई पोर्शे 911 GT3 से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग 
नई पोर्शे 911 GT3 को बदले हुए इंजन के साथ पेश किया है (तस्वीर: एक्स/@Porsche)

नई पोर्शे 911 GT3 से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग 

Oct 19, 2024
03:12 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने अपनी 911 GT3 की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर इसका अपडेटेड मॉडल पेश किया है। हार्डकोर मॉडल के बाहरी हिस्से को अपडेट करने के साथ और अधिक विकल्प जोड़े गए हैं। खरीदारों को टूरिंग पैक के साथ पहली बार GT3 RS के समान वीसाच पैकेज का विकल्प मिलेगा, जिसमें रियर विंग को हटा दिया गया है। इसके अलावा रिसर सीट का विकल्प दिया है और इन्हें आगे नई कार्बन फाइबर बकेट सीट्स से जोड़ा है।

डिजाइन 

कार में मिलता है नया फ्रंट लुक

डिजाइन की बात करें तो नए GT3 में नए एयर-वेंट के साथ बदला हुआ फ्रंट बंपर, 4 स्लिट LED के साथ नए मैट्रिक्स LED हेडलैंप, नए हल्के अलॉय व्हील्स, नया रियर बंपर और इंजन कवर मिलता है। इसके साथ ही 2-सीटर टूरिंग मॉडल में अधिक डाउनफोर्स के लिए कुछ एयरोडायनामिक एलिमेंट्स शामिल हैं। लग्जरी कार में पहले के समान 18-तरफा एडजेस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स दी हैं। इसमें हल्के पैकेज का विकल्प मिलता है, जो कार्बन फाइबर बॉडी पैनल से लैस है।

पावरट्रेन 

पावरट्रेन में किया गया है बदलाव 

नई पोर्शे 911 GT3 में डाउनफोर्स को बेहतर बनाने और नवीनतम उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए इंजन और सस्पेंशन को अपडेट किया गया है। इसमें 4.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड फ्लैट-सिक्स इंजन दिया है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकेंड और 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 3.4 सेकेंड लेती है। इस लेटेस्ट कार की कीमत मौजूदा मॉडल की 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।