
2025 MG कॉमेट EV भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिला है नया
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार 2025 कॉमेट EV को लॉन्च किया है।
कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहन अब रियर पार्किंग कैमरा, पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, लेदरेट सीट और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से लैस है।
कार निर्माता ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ एक क्रीप मोड जोड़ा है।
इस मोड से ड्राइवर के ब्रेक से पैर हटाते ही कार चलना शुरू हो जाती है, जबकि पहले एक्सीलेटर दबाना पड़ता था।
वेरिएंट
वेरिंएट्स में क्या मिले हैं नए फीचर
2025 MG कॉमेट 5 वेरिएंट- एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्साइट फास्ट चार्ज (FC), एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव FC में उपलब्ध है।
नई जोड़ी गई रियर पार्किंग कैमरा और पावर-फोल्डिंग ORVMs की सुविधा एक्साइट और एक्साइट FC वेरिएंट में मिलेगी।
एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव FC वेरिएंट में प्रीमियम लेदरेट सीट्स और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो इन-केबिन अनुभव को बढ़ाता है।
FC वेरिएंट 17.4kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
फायदे
कंपनी दे रही कई फायदे
कार निर्माता ने नई कॉमेट EV को MG e-शील्ड प्रोग्राम के तहत एक व्यापक आफ्टर-सेल्स पैकेज के साथ पेश किया है, जिसमें 3 साल/1 लाख किलोमीटर वाहन वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) की सुविधा है।
इसके अलावा 8 साल/1.2 लाख किलोमीटर के लिए बैटरी वारंटी की भी पेशकश की गई है।
किराए पर बैटरी सुविधा के साथ इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बैटरी के लिए ग्राहकों को 2.5 रुपये/किलोमीटर किराया देना होगा।