
2025 KTM 390 एडवेंचर की दिखी नई झलक, जानिए क्या होंगे फीचर
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल अपनी अगली जनरेशन की 390 एडवेंचर को वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके उत्पादन के करीब टेस्ट म्यूल को हाल ही में भारत में टेस्टिंग करते देखा है।
2025 KTM 390 एडवेंचर अब पूरी तरह से ऑफ-रोड-केंद्रित मॉडल नजर आता है, जिसमें रैली बाइक-प्रेरित डिजाइन और स्पोक व्हील्स दिए हैं।
इस मोटरसाइकिल में KTM की डकार रैली बाइक के समान स्टाइलिंग होगी, जिसमें चोंच-स्टाइल फेंडर, लंबी फेयरिंग और एक फ्लैट टेल सेक्शन मिलेगा।
फीचर
2 वर्जन में आएगी नई 390 एडवेंचर
नई 390 एडवेंचर में एक रैली बाइक-प्रेरित हाई-माउंटेड कलर TFT स्क्रीन भी होगी, जो कि नई KTM ड्यूक 390 के समान यूनिट होने की संभावना है।
मोटरसाइकिल को एक नए मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया जाएगा और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट बाइक को 2 वर्जन- टूरर और एंड्यूरो में पेश किया जाएगा। टूरर वर्जन फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील पर चलेगा, जबकि एंड्यूरो में आगे 21-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील होंगे।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
आगामी KTM 390 एडवेंचर में नया 399cc, लिक्विड-कूल्ड, LC4c इंजन मिलेगा, जो 8,500rpm पर 45.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
इस एडवेंचर टूरर को नवंबर में EICMA 2024 में पेश किया जा सकता है और भारत में अगले साल दस्तक देगी।
बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल की 3.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS को टक्कर देगी।